केन्द्रीय रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने महिला आरक्षण विधेयक पर यू-टर्न लेते हुए कहा है कि उनकी पार्टी ने कभी भी इस बिल का विरोध नहीं किया।
ममता ने बुधवार को राज्यसभा की भी एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने का सवाल उठाया। ममता ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि 'राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी का आरक्षण क्यों नहीं होना चाहिएक्' उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी महिला आरक्षण विधेयक का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करती है। राज्यसभा में मंगलवार को इस विधेयक पर हुए मतदान में तृणमूल के हिस्सा न लेने पर ममता ने कहा कि 'हमें मतदान की सूचना नहीं दी गई थी।' उल्लेखनीय है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी के आरक्षण के प्रावधान वाला विधेयक मंगलवार को राज्यसभा में भारी बहुमत से पारित किया गया था। अब इसे 16 मार्च से पहले लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना है।
1 comment:
इस समाचार के लिये धन्यवाद ।
Post a Comment