कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक बार फिर नैशनल अडवायजरी काउंसिल(एनएसी) का अध्यक्ष बनाया गया है। यूपीए सरकार ने सोमवार शाम इसका ऐलान किया। चार साल पहले लाभ के पद को लेकर उठे विवाद के बाद सोनिया ने न केवल एनएसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था बल्कि लोकसभा सदस्यता से भी इस्तीफा देकर रायबरेली से दोबारा चुनाव लड़ा था। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सोनिया का दर्जा कैबिनेट मंत्री का होगा और उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। एनएसी के बाकी सदस्यों को सोनिया नियुक्त करेंगी। सोनिया को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। यूपीए सरकार की वापसी के बाद से ही सोनिया को एनएसी अध्यक्ष बनाए जाने के लिए राजी करने की कोशिश हो रही थी, मगर वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। 2004 में एनएसी का घटन खुद सोनिया की पहल पर ही हुआ था। इसका उद्देश्य सरकार और लोगों के बीच एक पुल की तरह काम करना था। मगर विवाद हो जाने के बाद दोबारा सोनिया को राजी करना काफी मुश्किल साबित हुआ।
No comments:
Post a Comment