पूर्व बीजेपी नेता गोविंदाचार्य द्वारा बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को जबान संभालकर बोलने की
सलाह देने के बाद कांग्रेस ने भी गडकरी को हल्का नेता बताते हुए उनकी राहुल पर की गई टिप्पणी को महत्व देने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि हम प्रमुख विपक्षी दल के अध्यक्ष का सम्मान करते हैं। मगर गडकरी वह राजनीतिक मैच्योरिटी हासिल नहीं कर पाए हैं कि उनकी टिप्पणी पर कॉमेंट किया जाए। मनीष से गडकरी के उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें गडकरी ने कहा था कि राहुल इन्फ्रास्ट्रक्चर (ढांचागत मुद्दों) के बारे में कुछ नहीं जानते। मनीष ने कहा कि गडकरी आरएसएस के एक्सटेंशन बोर्ड हैं। वे बीजेपी के दूसरे दर्जे के नेता हैं, जिनके जरिए संघ बीजेपी पर नियंत्रण की कोशिश कर रहा है। उनके बयान पर टिप्पणी करने का कोई अर्थ नहीं है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि गडकरी बीजेपी में जगह मजबूत करने के लिए ऐसी अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी के तमाम बड़े नेता उन्हें स्वाभाविक नेता के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से वे राहुल पर हमला करके पार्टी में महत्व पाना चाहते हैं।
सलाह देने के बाद कांग्रेस ने भी गडकरी को हल्का नेता बताते हुए उनकी राहुल पर की गई टिप्पणी को महत्व देने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि हम प्रमुख विपक्षी दल के अध्यक्ष का सम्मान करते हैं। मगर गडकरी वह राजनीतिक मैच्योरिटी हासिल नहीं कर पाए हैं कि उनकी टिप्पणी पर कॉमेंट किया जाए। मनीष से गडकरी के उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें गडकरी ने कहा था कि राहुल इन्फ्रास्ट्रक्चर (ढांचागत मुद्दों) के बारे में कुछ नहीं जानते। मनीष ने कहा कि गडकरी आरएसएस के एक्सटेंशन बोर्ड हैं। वे बीजेपी के दूसरे दर्जे के नेता हैं, जिनके जरिए संघ बीजेपी पर नियंत्रण की कोशिश कर रहा है। उनके बयान पर टिप्पणी करने का कोई अर्थ नहीं है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि गडकरी बीजेपी में जगह मजबूत करने के लिए ऐसी अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी के तमाम बड़े नेता उन्हें स्वाभाविक नेता के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से वे राहुल पर हमला करके पार्टी में महत्व पाना चाहते हैं।
1 comment:
Chahe kuchh bhi ho nitin gadkari BJP ke ab tak ke sabse samjhdar adhyaksh hai aur rahul gandhi se to har mamle main samjhdar aur kabil hain.Yah alag bat hai ki aaj is desh main samjhdar aur kabil ko bebkoof aur chmchon aur dramewaj ko mechyor neta kaha jata hai.Ye is desh aur is desh ki janta dono ka durvagy hai.
Post a Comment