आज से शुरू हुए नए साल 2010 के दौरान भाजपा दस मुद्दों पर सरकार के प्रदर्शन पर नजर रखेगी, जिनमें महंगाई, आतंकवाद और नक्सलवाद, पाकिस्तान सहित अन्य विदेशी मामले, कश्मीर को स्वायत्तता और महिला आरक्षण शामिल हैं।भाजपा ने कहा कि गुजरे साल 2009 में महंगाई को काबू करने में सरकार बुरी तरह असफल रही है और इसकी गलत नीतियां ही आवश्यक वस्तुओं के दाम बेलगाम होने की वजह हैं।आतंकवाद को वास्तविक खतरा बताते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा कि मुंबई आतंकी हमले के बाद सरकार देश की जनता का यह विश्वास अभी तक नहीं जीत पाई है कि वह ऐसी घटनाओं को रोक पाने या उनसे निपट सकने में अब सक्षम है।पाकिस्तान के हालात को गहरी चिंता का विषय बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को उस पर पैनी नजर रखनी चाहिए क्योंकि वहां की स्थिति का सीधा रिश्ता भारत की सुरक्षा से भी जुड़ा है।उन्होंने कहा कि राजग शासन में झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ जैसे तीन नए राज्यों का सौहार्दपूर्ण गठन हो गया लेकिन संप्रग शासन एक तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे से ठीक से नहीं निपट पाई, जिसके कारण पूरा आंध्रप्रदेश अशांत हो गया।अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने संबंधी रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट पर पार्टी ने सरकार को आगाह किया कि वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाए, जिससे अनुसूचित जाति-जन जाति और अन्य पिछड़ों के आरक्षण का कोटा प्रभावित हो।
No comments:
Post a Comment