जहां गृह मंत्री पी. चिदंबरम नक्सली समस्या से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहे हैं, वहीं माओवादी अपनी गतिविधियों का विस्तार पूरे दक्षिण एशिया में करने की तैयारी कर रहे हैं। इस सिलसिले में तीन देशों के माओवादी नेता इस महीने दिल्ली में इकट्ठा होने वाले हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार नेपाल, श्रीलंका और भारत की माओवादी पार्टियों के प्रमुख नेता इस महीने के अंत में दिल्ली में मिलेंगे। इस बैठक में पाकिस्तान से भी माओवादी प्रतिनिधियों को आना था। लेकिन, वीजा न मिलने के कारण वे नहीं आ पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, नेपाल की माओवादी पार्टी के प्रमुख नेता बसंत अपने साथियों के साथ भारत पहुंचेंगे। श्रीलंका की सीलोन माओइस्ट पार्टी के प्रतिनिधि भी आएंगे। भारत की ओर से माओवादी नेता किशनजी और अनंत बैठक में शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment