Sunday, January 17, 2010

मुलायम ने मंजूर किया अमर सिंह का इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने पार्टी के सभी पदों से अमर सिंह के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। अमर सिंह ने 6 जनवरी को दुबई से ही फैक्स के जरिए समाजवादी पार्टी के महासचिव, प्रवक्ता और संसदीय बोर्ड के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था। समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अमर सिंह को मनाने की कोशिशें विफल होने के बाद मुलायम ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। मुलायम सिंह ने अमर सिंह के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए उन्हें एक पत्र भी भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है,' प्रिय अमर सिंह जी, 6 जनवरी 2010 को आपने समाजवादी पार्'r के सभी पदों से इस्तीफा दिया था। मैं दुखी मन से आपके इस्तीफे को स्वीकार करता हूं। आपने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में अथक प्रयास किया है, इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।
अपने इस्तीफे की वजह अमर सिंह ने खराब स्वास्थ्य को बताया था, लेकिन बाद में यह साफ हो गया था कि रामगोपाल यादव और समाजवादी पृष्ठभूमि वाले कुछ नेताओं से उनके गहरे मतभेद हो गए थे। रामगोपाल यादव ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि अमर सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए। रामगोपाल ने लोकसभा चुनावों में एसपी के खराब प्रदर्शन के लिए परोक्ष रूप से अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि अमर सिंह ने कल्याण सिंह को पार्टी को साथ जोड़ा जिससे हमें नुकसान हुआ। उनका यह भी कहना है कि बॉलिवुड वालों से भी पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ। रामगोपाल यादव के इस बयान के बाद संजय दत्त ने भी पार्टी महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। संजय दत्त के अलावा जया बच्चन, जयाप्रदा और मनोज तिवारी भी अमर सिंह के साथ जाने के संकेत दे चुके हैं।

No comments: