पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह शुरू होगी। बसु अपना शरीर दान कर चुके थे इसलिए उनका अंतिम संस्कार नहीं होगा। बसु का आखिरी सफर श्रद्धांजलि के बाद एक अस्पताल में खत्म होगा। बसु ने करीब सात साल पहले ऐलान किया था कि उनकी मौत के बाद 'गणदर्पण' नामक एनजीओ को उनकी बॉडी डोनेट कर दी जाए। सीपीएम स्टेट कमिटी के मेंबर रबिन देब ने बताया कि उनकी इस इच्छा के मद्देनजर मंगलवार को 'पीस ऑफ हेवन' नामक फ्यूनरल पार्लर से उनका आखिरी सफर शुरू होगा। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर सचिवालय, असेंबली होते हुए पार्टी हेडक्वॉर्टर और फिर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जाएगा।
सीपीएम के प्रदेश सचिव बिमान बोस ने बताया कि बसु के पार्थिव शरीर को 10.30 बजे से दोपहर ढाई बजे तक प्रदेश विधानसभा परिसर में रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। उन्होंने बताया कि इस दौरान बांग्लादेश समेत देश-विदेश के नेता बसु को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बोस ने बताया कि इसके बाद उनकी देह को दोपहर 3 बजे अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित पार्टी मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां से उनकी अंतिम यात्रा के तौर पर उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाएंगे। बसु की देह को पार्टी मुख्यालय में एक घंटे के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां सीपीएम पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति के सभी सदस्य आएंगे।
सीपीएम के प्रदेश सचिव बिमान बोस ने बताया कि बसु के पार्थिव शरीर को 10.30 बजे से दोपहर ढाई बजे तक प्रदेश विधानसभा परिसर में रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। उन्होंने बताया कि इस दौरान बांग्लादेश समेत देश-विदेश के नेता बसु को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बोस ने बताया कि इसके बाद उनकी देह को दोपहर 3 बजे अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित पार्टी मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां से उनकी अंतिम यात्रा के तौर पर उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाएंगे। बसु की देह को पार्टी मुख्यालय में एक घंटे के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां सीपीएम पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति के सभी सदस्य आएंगे।
No comments:
Post a Comment