Sunday, January 31, 2010

कांग्रेस शासन में दो वक्त की रोटी मुश्किल : माहेश्वरी

भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजसमंद विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने अपने क्षेत्र में पंचायत राज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन क्षेत्र के विभिन्न गांवों का सघन दौरा कर क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। विधायक माहेश्वरी ने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कार्यक्रम का समापन मुण्डोल गांव स्थित प्रताप सर्कल पर आमसभा को सम्बोधित कर किया। माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस राज में आम आदमी का जीना दुभर हो गया है। आज कांग्रेस के शासन में महंगाई से गरीब व्यक्ति की दो वक्त की रोटी मुश्किल हो गई है, आमजन बढती महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने कांग्रेस के कड़ी से कड़ी जोडऩे की अपील पर चुटकी लेते हुए कहा कि आम जनता समझ चुकी है कि उन्होंने पहले भी कांग्रेस की प्रदेश व केन्द्र में कड़ी से कड़ी जोडकर बड़ी भूल की है और इस भूल से आज आमजन कांग्रेस शासन में चरम जा पहुंची महंगाई का सामना कर खामियाजा भुगत रही है। विधायक किरण ने कांग्रेस राज में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बीपीएल परिवारों की सूचियों में गडबडी, नरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार व प्रदेश भर में बिजली,चारा, पानी की बिगडती व्यवस्था पर सीधे कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। विधायक माहेश्वरी ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के समय ग्रामीण विकास को तवज्जो देने वाली भामाशाह योजना, गुरु गोवलकर योजना सहित अन्य योजनाओं को कांग्रेस ने बंद करवा दिया या ठण्डे बस्ते में डाल दिया। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधायक माहेश्वरी ने गांव सादडा, मादडा, वणाई, देवरी खेडा, करणपुरिया, बिनोल, ढूलियाणा, मादडी, देवथडी, सुंदरचा, डिप्टी खेडा एवं मुण्डोल क्षेत्र का दौरा किया। विधायक के साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, जिला परिषद के भाजपा प्रत्याशी बंशीलाल सालवी, भगा भील, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, ओंकार गुर्जर, भंवर लाल गुर्जर सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: