Thursday, January 21, 2010

पंचायत राज कांग्रेस की देन

ऑल इण्डिया हैण्डीक्राफ्ट डवलपमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष व कांग्रेस के नेता रफीक मण्डेलिया पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए ग्रामीणों से किए सम्पर्क के बाद अब दूसरे चरण में चूरू पंचायत समिति क्षेत्र की चुनाव कमान संभालेंगे।
विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया के साथ रफीक गुरूवार को चूरू पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों का दौरा करेंगे। वे गांव सहजूसर, झारिया, आसलखेडी, चन्देलनगर, ढाणी नायकान, खींवासर, जोडी, चलकोई ढाणी नरसिंहपुरा, मठौडी, थालोडी, इन्द्रपुरा, भैरूसर, भौलुसर व गिनडीताल में जिला परिषद व पंचायत समिति ब्लॉक के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली चुनावी सभा को संबोघित करेंगे। उनके साथ नगर परिषद के सभापति गोविन्द महनसरिया व नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य रणजीत सातडा भी होंगे।
* किया जनसम्पर्क
चूरू। कांग्रेस की जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के समर्थन में हुई चुनावी सभा में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा ने कहा है कि पंचायत राज व्यवस्था कांग्रेस की देन है।
बुधवार को गांव गाजवास में जिला परिषद सदस्य पद की कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मेघवाल व पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार कमलेश देवी के समर्थन में हुई सभा के अलावा पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी लीलाधर नैण व रामकुमार प्रजापत के लिए गांव किलीपुरा रेडी व भालेरी में जिला प्रवक्ता शर्मा ने ग्रामवासियों से सम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, पुनरास अध्यक्ष उदमीराम खाती,सुरेन्द्र सहारण, पतराम मेघवाल व अनिल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

No comments: