पंचायत उप चुनाव के तहत रविवार को जिले की भीम, देवगढ़ एवं रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। शाम पांच बजे समाप्त हुई मतदान प्रक्रिया में कुल 72.64 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत रेलमगरा का 79.19 रहा। इधर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही मत गणना भी शुरू हो गई है। सूचना के अनुसार रविवार को रेलमगरा, भीम एवं देवगढ़ पंचायत समिति में सरपंच एवं वार्ड पंच चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। शाम पांच बजे सम्पन्न हुए मतदान में भीम पंचायत समिति में 69.76 प्रतिशत मतदान हुआ। भीम के शेखावास में सर्वाधिक 76.29 प्रतिशत तथा सबसे कम थानेटा में 61.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 68.99 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां सर्वाधिक मतदान कालेसरिया ग्राम पंचायत में 76.34 एवं सबसे कम लसानी ग्राम पंचायत में 57.09 रहा। इसी प्रकार रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र में 79.19 मतदान हुआ। यहां सर्वाधिक मतदान जीतावास ग्राम पंचायत में 88.66 तथा चौकड़ी में 72.03 रहा। सरपंच एवं वार्ड पंच चुनावों के लिए रविवार सुबह से तीनों पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर महिला एवं पुरूषों की लम्बी कतारे लगी हुई थी। बन गये सरपंच : जिले की भीम, देवगढ़ एवं रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र में रविवार को सरपंच एवं वार्ड पंच के लिए हुए मतदान के पश्चात मतगणना जारी है। वहीं देवगढ़ के कालेसरिया ग्राम पंचायत में हरदेव गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 101 वोट से पराजित किया जबकि मदारिया में आशादेवी 298 मतों से विजयी रही। इसी प्रकार भीम के थानेटा ग्राम पंचायत में कंकू देवी ने डूंगर को पराजित किया। खीमा खेड़ा ग्राम पंचायत में गेहरी देवी ने कुसुम को पराजित किया।
No comments:
Post a Comment