समाजवादी पार्टी में नए महासचिवों व प्रवक्ता की नियुक्ति के बाद शाम बीतते-बीतते अमर सिंह ने भी पलटवार कर दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि वे राज्यसभा से इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही यह भी साफ किया कि उन्हें सपा के 'पंच प्यारे' मुलायम, शिवपाल, रामगोपाल, अखिलेश और धर्मेंद्र के फैसलों की कोई परवाह नही है। अमर सिंह ने बुधवार की शाम पत्रकारों से कहा, उधार का सिंदूर नहीं लगाता हूं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पोस्टरों में उनकी फोटो सपा प्रमुख मुलायम सिंह के साथ छपी थी। उसी चुनाव में जीते विधायकों ने अपना वोट देकर राज्यसभा पहुंचाया है। इसलिए राज्यसभा से इस्तीफा नहीं दूंगा। दूसरी बात मुलायम सिंह ने बुधवार को ही फोन करके जन्मदिन की बधाई दी, तब उन्होंने भी इस्तीफा देने को नहीं कहा। ऐसे में किसी के इस्तीफा मांग लेने से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। यह पूछने पर कि राजनीति का अगला पड़ाव क्या होगा? अमर ने कहा, 'त्रिया चरित्रम् पुरूषस्य भाग्यम् दैवो न जानति' अर्थात् स्त्री के चरित्र व पुरूष के भाग्य के बारे में भगवान भी नहीं जानते।
No comments:
Post a Comment