बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने गुरुवार को एक दिवसीय राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। लोक जनशक्ति पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बंद का समर्थन किया है। पटना में गुरुवार आरजेडी के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतरने लगे हैं। राज्य के कई जगहों पर सड़क जाम कर दिया गया है हालांकि कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पटना में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर आए। पटना-हाजीपुर मार्ग पर महात्मा गांधी सेतु को बंद समर्थकों ने तीन स्थानों पर जाम कर दिया है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इधर, पुलिस का कहना है कि बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बंद के दौरान अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
No comments:
Post a Comment