किशनगढ पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिष्ाद के वार्ड संख्या 26 में चुनाव के दौरान रूपनगढ ग्राम पंचायत में कथित रूप से फर्जी मतदान कराने की घटना को लेकर दो प्रमुख दलों के समर्थक आपस में भिड गए। मामला बढता इससे पहले ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के लोगों को खदेड दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अघिकारी मौके पर पहुंच गए।
तनाव को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है। पुलिस के अनुसार रूपनगढ के खारी के बेरी चौक के मतदान केन्द्र पर मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे एक मतदाता वोट डालने पहुंचा। यहां एक प्रमुख राजनीतिक दल के अभिकत्ताü ने उसे राशनकार्ड के मुखिया को साथ लाए बगैर मतदान करने से ऎतराज जताया। इस पर विवाद बढ गया।
अभिकत्ताü व समर्थक दूसरे पक्ष के अभिकत्ताü को बाहर घसीट लाए व उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे अभिकत्ताü के कपडे फट गए। मामला बढता देख वोट डालने आया मतदाता मौके से खिसक लिया। बूथ पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षों के समर्थकों को मौके से खदेड दिया। पुलिस को इसके लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पडा।
तनाव को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है। पुलिस के अनुसार रूपनगढ के खारी के बेरी चौक के मतदान केन्द्र पर मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे एक मतदाता वोट डालने पहुंचा। यहां एक प्रमुख राजनीतिक दल के अभिकत्ताü ने उसे राशनकार्ड के मुखिया को साथ लाए बगैर मतदान करने से ऎतराज जताया। इस पर विवाद बढ गया।
अभिकत्ताü व समर्थक दूसरे पक्ष के अभिकत्ताü को बाहर घसीट लाए व उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे अभिकत्ताü के कपडे फट गए। मामला बढता देख वोट डालने आया मतदाता मौके से खिसक लिया। बूथ पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षों के समर्थकों को मौके से खदेड दिया। पुलिस को इसके लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पडा।
No comments:
Post a Comment