नई दिल्ली। बाटला हाउस एनकाउंटर की सच्चाई पर सवाल खडे करने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं। दिग्विजय के बयान से भडकी विपक्षी पार्टी भाजपा उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है। उल्लेखनीय है कि सिंह ने बाटला एनकाउंटर पर संदेह जाहिर करते हुए कहा कि घटना में मारे गए आतंकियों की तस्वीरें देखी हैं। उन्होंने कहा कि एनकांउटर में सिर में ऊपर की तरफ से गोली लगना नामुमकिन है। दिग्गी के इस बयान के बाद भाजपा ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से ऎसी राजनीति करती आई है। बाटला एनकाउंटर में पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराने का दावा किया था। इसमें इंस्पेक्टर मोहन शर्मा ने भी अपनी जान गंवाई थी। हालांकि, घटना के बाद से वहां के लोग इसे फर्जी एनकाउंटर बता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment