Sunday, February 14, 2010

कांग्रेस पर्यवेक्षक आज भेजेंगे रिपोर्ट

जिला प्रमुख चुनाव में उलटफेर को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक हरिमोहन शर्मा सोमवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी को भेजेंगे। उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन के बाद तैयार रिपोर्ट में उन तीन जिला परिषद सदस्यों के नामों का भी उल्लेख किया गया है, जो क्रॉस वोटिंग के लिए संदिग्ध माने जा रहे हैं, हालांकि इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं होने से स्पष्ट तौर पर उन्हें दोषी भी नहीं ठहराया गया है।
घिर सकते हैं वरिष्ठ नेता!
क्रॉस वोटिंग के मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी घेरे में आ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि यदि किसी नेता के इशारे पर क्रॉस वोटिंग हुई है तो उसके खिलाफ भी संगठनात्मक कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई पार्टी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर होगी। प्रदेश के तीन जिलों में जिला प्रमुख चुनाव में हार के कारणों की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति के सदस्य कभी भी कोटा आ सकते हैं।

No comments: