जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अघिकारिता मंत्री रामकिशोर सैनी ने वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर होने के बावजूद बजट घोषणाएं पूरी नहीं होने पर अधिकारियों की खिंचाई की है और इनकी शीघ्र क्रियान्विति के निर्देश दिए हैं। सैनी बुधवार को नेहरू सहकार भवन में विभाग के जिलाघिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सामने आया कि जनवरी तक विभाग की पालनहार योजना के तहत 27 हजार से अघिक बच्चे लाभान्वित हुए, जबकि करीब डेढ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को 58 करोड रूपए छात्रवृत्ति मिली। विभाग की प्रमुख शासन सचिव मालोविका पवार ने छात्रावासों के बेहतर रखरखाव एवं उनमें सुविधाओं पर जोर दिया।
No comments:
Post a Comment