Wednesday, February 10, 2010

'महंगाई में महाघोटाला'

महंगाई के विरोध में बुधवार को भाजपा ने राजधानी में जमकर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष नितिन गडकरी के नेतृत्व में पार्टी के आला नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। गडकरी ने कहा कि महंगाई वायदा कारोबार की अनुमति देने से बढी है, उसमें तकरीबन 3 लाख करोड रूपए के महाघोटाले में केन्द्र सरकार भी शामिल है।
गडकरी ने मंहगाई के लिए प्रधानमंत्री, संप्रग अध्यक्ष व कृçष्ा मंत्री को जिम्मेदार ठहराया। 22 फरवरी को भाजपा इसी मुद्दे पर संसद का घेराव करेगी।
पवार पर कटाक्ष: प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्षी दल की नेता सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी और अनंत कुमार जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। पवार पर खुला हमला करने से अब तक बच रहे गडकरी ने आज उन पर भी कटाक्ष किया। बोले-प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह पवार को क्रिकेट मंत्री बना दें। महंगाई बढ रही है और हमारे कृषि मंत्री को इसकी चिंता नहीं है।

No comments: