Sunday, February 21, 2010

महंगाई होगी मुख्य मुद्दा

नई दिल्ली। संसद में सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में विपक्ष ने सरकार को महंगाई के मसले पर हंगामा करने का मन बना लिया है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा और वामदलों के अलावा संप्रग में शामिल द्रमुक और तृणमूल कांग्रेस के साथ ही कई दल बजट सत्र की शुरूआत ही महंगाई पर चर्चा से करवाना चाहते हैं। दो चरणों में करीब तीन महीने तक चलने वाला बजट सत्र सोमवार को लोकसभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के अभिभाषण के साथ शुरू होगा ।
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने सदन की बैठक सुचारू रूप से चलाने में पूरा सहयोग करने का उन्हें आश्वासन दिया है । उन्होंने कहा, ''मैं चाहूंगी कि बजट सत्र के दौरान सदन की 35 बैठकों में हर दिन का कामकाज सुचारू रूप से निपटे । '' इस सत्र से लोकसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी किसी और स्थान पर बैठे दिखेंगे क्योंकि सुषमा स्वराज के विपक्ष का नेता बन जाने के कारण उनके लिए नयी सीट की व्यवस्था की गई है । पिछले दिनों हुई उठापटक के बाद समाजवादी पार्टी से निकाले गये लोकसभा सदस्य जया प्रदा और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह अपने लिये नयी जमीन और भूमिका तलाशते नजर आयेंगे ।

No comments: