Sunday, February 21, 2010

केन्द्रीय मंत्री फारूक के नृत्य, गानों पर थिरके लोग

इटानगर। केन्द्रीय नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने करीब 45 मिनट तक लगातार गीत गाकर एवं नृत्य कर लोगों का मनोरंजन किया। अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खाण्डू के नए आधिकारिक बंगले के लॉन में आयोजित पार्टी में अब्दुल्ला का साथ वहां मौजूद लोगों ने भी दिया।
मुख्यमंत्री ने 24वें राज्य दिवस पर पार्टी का आयोजन किया था। फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार रात एक स्थानीय गायक से माइक लेकर हिन्दी फिल्मों के एक के बाद एक पुराने सदाबाहर गीत गाए और वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने 'राम करे ऎसा हो जाए...' से शुरूआत की और शम्मी कपूर के अंदाज में 'दीवाना हुआ बादल...' (कश्मीर की कली) पर जाकर रूके। अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल और कुछ युवा विधायकों ने भी बिना रूके फारूक का साथ दिया। इस अवसर पर खाण्डू ने टिप्पणी की कि देखिए 'फारूक साहब' अपने गाने और नृत्य में कितने मशगूल हैं।

No comments: