Monday, February 22, 2010

तेलंगाना के समर्थकों का उग्र प्रदर्शन

नई दिल्ली। पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के सम्बन्ध में तत्काल विधेयक पारित करने की मांग को लेकर सोमवार को उग्र प्रदर्शन कर रहे सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने संसद भवन के निकट हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की गईं।
प्रदर्शनकारी तेलंगोना एडवोकेट्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले पहले संसद मार्ग थाने के पास एकत्र हुए लेकिन करीब 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी पुलिस को चकमा देकर संसद भवन के समीप पहुंच गए जिन्हें पुलिस ने परिवहन भवन के मुख्य द्वार के निकट रोक लिया तथा प्रदर्शनकारी वकीलों को हिरासत में ले लिया।इससे पहले संगठन के संयोजक राजेन्द्र रेडडी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार जान बूझकर इस मामले को उलझा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को पृथक तेलंगाना राज्य का शीघ्र गठन करना चाहिए। पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर गठित राजनीति मामलों की संयुक्त समिति के प्रमुख प्रो. कोंडा राम ने कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने पहले पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा की और अब उससे पीछे हट रही है जो समझ से बाहर है।

No comments: