पश्चिम बंगाल में कामतापुर राज्य के गठन की मांग को लेकर पृथक राज्य मांग कमेटी (एसएसडीसी) के दस कार्यकर्ताओं की बेमियादी भूख हड़ताल 20 वें दिन भी जारी रही। हालांकि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने एसएसडीसी के प्रतिनिधिमंडल से दो जनवरी को मिलने की रजामंदी दी है। एसएसडीसी के एक प्रमुख घटक ग्रेटर कूच बिहार डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष बर्मन ने कहा कूच बिहार राज्य या अलग कामतापुर के गठन की लंबे समय से की जा रही मांग को देखते हुए त्रिपक्षीय वार्ता की शुरुआत के लिए हमने जलपाईगुड़ी के कमिश्नर से आग्रह किया है। बर्मन ने कहा कि बातचीत का रास्ता खुलने पर भूख हड़ताल रोकी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment