विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर गुरुवार को सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर रूबरू जरूर हुए, लेकिन अपने पोस्ट में उन्होंने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से बुधवार की मुलाकात को शानदार बताया। इस बीच, उनकेओएसडी जोसेफ जैकब ने ट्विटर पर एक लिंक भेजकर थरूर को कृष्णा की फटकार पर सवाल भी खड़े किए हैं।थरूर ने ट्विटर पर नए टूरिस्ट वीजा नियमों का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद कृष्णा ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई थी। बुधवार को भी थरूर जब उनसे मिलने गए थे तो उन्हें फिर डांट खानी पड़ी। अब थरूर ने ट्विटर पर लिखा है कि कृष्णा के साथ विदेश नीति के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत बेहतरीन रही। उन्होंने विदेशी मिशनों से आए साथियों से भी मुलाकात की। इस पोस्ट में उन्होंने ट्विटर पर अपनी चुप्पी के लिए खेद जताया है।उधर, थरूर के बचाव में उनके ओएसडी जैकब ने थरूर के पेज पर एक लिंक भेजा है। इसमें ‘थरूर को अधिकारियों का समर्थन पर, कृष्णा की फटकार’ शीर्षक से भेजे गए लेख की लिंक में विदेश मंत्री की डांट पर सवाल खड़े किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment