Sunday, December 20, 2009

हाथी और हाथ से टकराने को अखाड़े में नेता जी

फिरोजाबाद लोकसभा उपचुनाव में बहू की हार से स्तब्ध एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव अब नए सिरे से अपना घर ठीक करना चाहते हैं। अब वह अपने समर्थकों को बताना चाहते हैं कि एसपी राज्य की बीएसपी और केंद्र की कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार, दोनों की दुश्मन नंबर वन है। यह साबित करने के लिए मुलायम खुद अगले महीने एक आंदोलन की अगुवाई करेंगे और जेल भी जाएंगे। इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि कल्याण से पल्ला झाड़ने के बाद मुलायम नए सिरे से रणनीति बना रहे हैं। समाजवादी पार्टी 19 जनवरी से अपना प्रदेश व्यापी जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस आंदोलन की कमान मुलायम के ही हाथ में रहेगी। वह खुद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरफ्तारी देंगे। इस आंदोलन के जरिए एसपी बीएसपी और कांग्रेस दोनों को ही घेरने की कोशिश करेगी। मुलायम के पुराने साथी और पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी कहते हैं कि केंद्र की कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार और उत्तर प्रदेश की बीएसपी सरकार में मिलीभगत है। दिल्ली की सरकार मायावती सरकार को खुला संरक्षण दे रही है। महंगाई और भ्रष्टाचार तो बड़े मुद्दे हैं ही, राजनैतिक उत्पीड़न और बदले की भावना से लोगों को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। किसानों को न बिजली मिल रही है न खाद। गन्ना किसानों का भुगतना नहीं हुआ है। उनका करीब 1665 करोड़ रुपया बाकी है। अभी भी प्रदेश में करीब एक लाख हेक्टेयर गन्ना खड़ा है। लेकिन मिलों में पिराई सत्र विधिवत शुरू नहीं हुआ है। रबी की फसल के लिए खाद नहीं मिल रही है। खाद के लिए किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है। प्रदेश की समस्याओं से प्रदेश सरकार मुंह मोड़ रही है और कांग्रेस भी उसी का साथ दे रही है।