नई दिल्ली। रूस की यात्रा से मंगलवार रात ही लौटे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के बारे में एक कांग्रेस सांसद की टिप्पणी के लिए बुधवार को माफी मांगी। उधर, लोकसभा में भाजपा की उप नेता सुषमा स्वराज ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस गरिमा से स्वयं क्षमा मांगी, उसके लिए पार्टी उनका धन्यवाद करती है।
लिब्रहान आयोग पर लोकसभा में चर्चा के दौरान जो गतिरोध पैदा हुआ था, वह दुर्भाग्यपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सदस्य बेनीप्रसाद वर्मा ने मंगलवार को लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान वाजपेयी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
लिब्रहान आयोग पर लोकसभा में चर्चा के दौरान जो गतिरोध पैदा हुआ था, वह दुर्भाग्यपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सदस्य बेनीप्रसाद वर्मा ने मंगलवार को लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान वाजपेयी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
No comments:
Post a Comment