Monday, December 7, 2009

राहुल की प्रेस कांफ्रेंस पर विवाद

युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय तूफानी दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के होने वाले संवाददाता को सोमवार सुबह कथित रूप से निरस्त किए जाने के बाद उठे विवाद को देखते हुए अंतत: अनुमति मिल गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक अवनीश अवस्थी ने उन्हें अवगत कराया है कि राहुल गांधी के लिए आवंटित किए गए प्रेक्षागृह में संवाददाता सम्मेलन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया था कि सोमवार सुबह उनको पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने फोन पर सूचित कर बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर राहुल गांधी के लिए पहले से बुक कराए गए सभागार की बुकिंग को निरस्त कर दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पर्यटन विभाग ने पहले से बुक कराए गए सभागृह के आवंटन को किन कारणों से निरस्त किया इस बारे में कुछ नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि कल तक तो पर्यटन विभाग के अधिकारी और एसपीजी की टीम प्रेस कांफ्रेंस स्थल की सुरक्षा आदि व्यवस्था के लिए आपसी समन्वय बनाए हुए थे लेकिन आज अचानक आवंटन को निरस्त कर दिया। इस बीच, सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में राहुल का जोरदार स्वागत किया गया। राहुल ने एएमयू पहुंचने के बाद वहां अलग-अलग विभागों में जाकर छात्रों से मुलाकात की। राहुल से मिलने के लिए युवाओं और छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी।

No comments: