Tuesday, December 1, 2009

भूख हड़ताल और आंदोलन खत्म नहीं

तेलंगाना मुद्दे पर अनशन कर रहे टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने आज दावा किया कि उन्होंने अपनी भूख हड़ताल और आंदोलन खत्म नहीं किया है.राव ने कहा कि मुझे जबर्दस्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां मुझे जूस पिलाया गया. यह सरकार का षड्यंत्र था. मेरी भूख हड़ताल जारी है. इसके पूर्व राव ने खम्मम में अस्पताल के चिकित्सकों के हाथ से जूस पीकर भूख हड़ताल तोड़ दी थी. राव का भूख हड़ताल जारी रखने का दावा छात्रों और तेलंगाना मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे अन्य लोगों की आलोचना के बाद आया है.सरकार ने राव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, जहां से उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने जूस पीकर अनशन तोड़ दिया था. उनके इस फैसले की बहुत निंदा हुई थी. इसके पूर्व टीआरएस द्वारा पृथक तेलंगाना मुद्दे और अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित 12 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. कई स्थानों पर हिंसक घटनाओं की भी खबर है.बंद समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के तारनाका में दुकानों पर पेट्रोल बम फेंके. इसी तरह तेलंगाना के करीमनगर, वारंगल, निजामाबाद और मेदक में सरकारी बसों पर पेट्रोल बम फेंकने की भी खबर है.

No comments: