बीजेपी से निकाले जा चुके सीनियर नेता जसवंत सिंह ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी के सांसद गोपीनाथ मुंडे को पीएसी का चेयरमैन बनाया जा सकता है। बीजेपी से निकाले जाने के बाद से निकाले जाने के बाद से पार्टी उनपर इस पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव डाल रही थी लेकिन उन्होंने शुरू में ऐसा करने से इनकार कर दिया था। बाद में दाजिर्लिंग के इस सांसद ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सौंपा था, जिसे बुधवार को मंजूर कर लिया गया। 15 वीं लोकसभा के चुनाव के बाद बीजेपी ने सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के नाते उन्हें लोक लेखा समिति का चेयरमैन बनाया था। बाद में जसवंत द्वारा जिन्ना पर लिखी पुस्तक में उनकी सराहना किए जाने और देश के विभाजन के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं बताए जाने से उठे विवाद पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। उसके बाद उन पर पीएसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का लगातार दबाव बनता रहा लेकिन जसवंत नहीं माने। इस बीच उन्होंने समिति की कुछ बैठकों की अध्यक्षता भी की लेकिन अंतत: सोमवार को इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment