बीजेपी की कमान संभालने के बाद अपनी पहली घोषणा में नितिन गडकरी ने कहा कि वह अगले तीन साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपना पूरा ध्यान पार्टी को मजबूत बनाने में लगाएंगे। गडकरी ने नागपुर में कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वह कोई संसदीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनका अजेंडा विकास की राजनीति पर आधारित होगा। वैसे, गडकरी अब तक कोई बड़ा चुनाव नहीं जीत पाए हैं। उन्हें 1985 में अपने गृह नगर नागपुर से विधानसभा के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। वह चार बार विधान पार्षद रहे हैं। इधर, दिल्ली में आडवाणी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजनीति के लिए वह नया हैं लेकिन सीनियर नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त होने के बाद उन्हें विश्वास है कि वह सौंपे गए कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा कर पाएंगे।
No comments:
Post a Comment