Saturday, December 19, 2009

ममता से शीला की डिमांड, लोकल ट्रेनें बढ़ाएं

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आनंद विहार रेल टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि कॉमनवेल्थ गेम्स तक दिल्ली में रेलवे कुछ और नई सुविधाएं भी मुहैया कराएगा। उन्होंने आनंद विहार को यमुनापार के लोगों के लिए नए साल को तोहफा बताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि यह स्टेशन इतना बढ़िया होगा। यमुनापार के लोगों के लिए यह यादगार लम्हा है। यमुनापार ऐसा इलाका हो गया है कि दिल्ली के दूसरे इलाके के लोग इससे ईर्ष्या करने लगे हैं। एनसीआर के शहरों से 10 लाख लोग रोजाना दिल्ली आते हैं। इनमें से बड़ी तादाद में लोग अपने वीइकल्स से आते हैं, जिससे दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ती है। लोकल ट्रेनें ज्यादा से ज्यादा चलने से इस समस्या पर काबू पाया जा सकेगा। ममता ने कहा कि रेलवे भविष्य में दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में मदद देता रहेगा। रेलवे बोर्ड के प्रमुख एस. एस. खुराना ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दिल्ली में कई और योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरी होंगी। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे और एयरलाइंस में तुलना करना सही नहीं है। बकौल ममता, रेलवे कॉमनमैन की सवारी है और कई जगह तो ट्रेन का सफर बस से भी सस्ता होता है। ऐसे में उसकी न तो हवाई जहाज से तुलना हो सकती है और न ही विकसित देशों की ट्रेन सेवाओं से। फिर भी रेलवे का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और कोशिश की जाएगी कि रेलवे अपने संसाधनों का उपयोग करके पैसेंजरों के लिए नई सुविधाएं जुटाए। रेलवे के विकास के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म, दोनों तरह के ही प्लान तैयार किए जा रहे हैं।

No comments: