Friday, November 20, 2009

आडवाणी 5 साल तक नेता विपक्ष नहीं रहेंगे : नायडू

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह इस पद पर पांच साल तक नहीं रहना चाहते। उल्लेखनीय है कि बीजेपी में आजकल नए अध्यक्ष और आडवाणी के उत्तराधिकारी को लेकर अटकलबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच नायडू ने कहा है कि पार्टी आडवाणी का नेतृत्व और मार्गदर्शन चाहती है और उनके उत्तराधिकारी का चयन समय के हिसाब से उनके ऊपर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि आडवाणी के न चाहते हुए भी 15वीं लोकसभा में उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद पर चुना गया था। नायडू ने कहा, उन्होंने हमें बताया कि वह 15वीं लोकसभा के अंत तक इस पद पर नहीं रहना चाहते और अपनी जिम्मेदारी किसी अन्य साथी के हाथों में सौंपना चाहते हैं।

No comments: