Monday, November 9, 2009

वलसे पाटील हो सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष

महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष को लेकर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है। इस दौड़ में फिलहाल वरिष्ठ एनसीपी नेता वलसे पाटील सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वलसे पाटील और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष कूपेकर 12वीं विधानसभा के अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं। पाटील का मंत्रिमंडल में न चुना जाना उनके विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के कयासों को और ज्यादा बल देता है। वर्तमान अध्यक्ष कूपेकर ने भी अपने पद पर बने रहने की इच्छा जताई है, लेकिन यह भी कहा है कि उनके पद पर बने रहने की संभावना आसान नहीं है। गौरतलब है कि पिछली सरकार में पाटील राज्य के वित्तमंत्री थे। इससे पहले भी उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण पद का निर्वहन किया है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि एनसीपी नेता अजीत पवार के असंतोष के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए पाटीर् को किसी मजबूत नेता को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करना होगा, ताकि आपात स्थिति को संभाला जा सके। पाटील अगर विधानसभा अध्यक्ष नहीं बनते हैं, तो उन्हें राज्य एनसीपी की बागडोर सौंपी जा सकती है, लेकिन इसके लिए वरिष्ठ नेता मधुकर पिचाड के नाम की भी प्रमुख रूप से चर्चा है।

No comments: