आसन्न परिषद चुनाव में भाजपा गहलोत सरकार द्वारा मेवाड़ की उपेक्षा किये जाने के मुद्दे को भुना कर जनता की सहानुभूति बटोर परिषद में एक बार फिर अपना बोर्ड बनाने की कवायद में है।सभापति पद की भाजपा प्रत्याशी रजनी डांगी की ओर से मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने इसी मुद्दे को मीडिया के सामने प्रमुखता से रखते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने ११ माह में अपने खजाने से ११ पैसे भी मेवाड़ को नहीं दिए । आज उसी पार्टी के लोग परिषद चुनाव में वोट मांगने घर-घर पहुंच रहे है।कटारिया ने कहा कि अशोक गहलोत ने मेवाड़ व उदयपुर की ११ माह में हर मामले में उपेक्षा की है । झील संरक्षण योजना का गहलोत सरकार के पास पैसा पड़ा होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है ।कटारिया ने कहा कि नगर परिषद में भाजपा के तीन बोर्ड बने और तीनों ने विकास के ऐतिहासिक काम किए । उसी के परिणाम स्वरूप चौथा बोर्ड भी भाजपा का होगा।कटारिया ने दावा किया कि परिषद चुनाव में भाजपा करीब ४५ सीटों पर विजय दर्ज करेगी। परिषद चुनाव में बगावत कर रहे प्रत्याशियों से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि हमें बागियों से कोई नुकसान होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।मेरा कद घटा नहीं सलूम्बर उप चुनाव परिणाम के बाद मीडिया में आई खबरों पर टिप्पणी करते हुए कटारिया ने कहा कि मीडिया लिख रहा है कि सलूम्बर चुनाव परिणाम से कटारिया का कद घटा है। लेकिन मैं (कटारिया) कहता हूं कि इस परिणाम से मेरा कद घटा नहीं है ।कटारिया ने कहा कि सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र व सराड़ा में आजादी के बाद से कांग्रेस का दबदबा रहा और गत चुनावों में सलूम्बर में कांग्रेस करीब २३ हजार वोटों से विजयी हुई । जीत का यह अंतर उप चुनाव में तीन हजार में सिमट गया। ऐसे में मेरा कद घटा नहीं है ।महंगाई मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कटारिया ने कहा कि महंगाई को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है इसका परिणाम सलूम्बर चुनाव में साफ नजर आ गया।पत्रकार वार्ता में सभापति रविन्द्र श्रीमाली, उप सभापति विरेन्द्र बाफना, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत व शहर जिलाध्यक्ष ताराचंद जैन भी उपस्थित थे।उदयपुर को व्हाइट सिटी बनाएगी रजनीउदयपुर । सभापति पद की भाजपा प्रत्याशी रजनी डांगी की मंशा है कि उदयपुर व्हाइट सिटी (सफेद शहर) के रूप में नजर आए ।रजनी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि जयपुर शहर जिस तरह गुलाबी रंग लिये हुए है वैसे ही उदयपुर शहर एक रूप लिये व्हाइट सिटी के रूप में नजर आए । उन्होंने कहा कि सभापति पद पर काबिज होने का अवसर मिला तो वे (रजनी) इस काम को प्रमुखता से करवाएगी।हेरिटेज संरक्षण, हरा-भरा स्वच्छ शहर, बेहतर परिवहन व्यवस्था, पर्यटन विकास, पार्किंग सुविधाओं का विकास, माकूल सफाई व्यवस्था जैसे काम प्रमुखता से कराने का विश्वास दिलाते हुए रजनी ने कहा कि मैं जिम्मेदारी निर्वहन करने इस मैदान में आई हूं तथा जनता ने आशीर्वाद दिया तो जन सेवा में कहीं कोई कमी नहीं आएगी।पत्रकार वार्ता में रजनी डांगी खुलकर अपनी तीन प्राथमिकता तो गिना नहीं सकी मगर उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि मेरी यह कल्पना है कि शहर के लिए जो संभव हो वह सहयोग कर सकूं ।
No comments:
Post a Comment