Friday, November 13, 2009

मूर्ति मुद्दे पर माया की अपील खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती की उस अपील को खारिज कर दिया जिसके तहत लखनऊ में 26 अरब रुपये की लागत वाले विवादास्पद आंबेडकर स्थल में रखरखाव और कुछ दूसरे काम जारी रखने की इजाजत मांगी गई थी। 6 दिसंबर को डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि को देखते हुए सरकार ने यह दलील दी है। जस्टिस एच. एस. बेदी और जे. एम. पंचाल ने पाया कि राज्य सरकार को राहत देने के लिए हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि कोर्ट ने इससे पहले, इस जगह पर राज्य सरकार की किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी थी। कोर्ट का कहना है कि, इस मुद्दे से जुड़ा मुख्य मामला जब 30 नवंबर को सामने आएगा, तब वह गुणदोष के आधार पर इसकी जांच करेगा। अपीलकर्ता मिथलेश कुमार सिंह और गोमती नगर संस्था की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने इस तरह की किसी भी राहत का विरोध किया था। उनका कहना था कि राज्य सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वह पहले ही इस जगह पर निर्माण कार्य नहीं करने के बारे में सुप्रीम कोर्ट को दिया वादा तोड़ चुकी है।

No comments: