Sunday, November 15, 2009

माया मेहरबान, फिर मंत्री बनाए गए मौर्या

केंद्रीय मंत्री आर.पी.एन. सिंह की राजमाता मोहिनी देवी को हराने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को सीएम मायावती ने पुरस्कृत कर उन्हें दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया है। ढाई साल में मंत्रिमंडल का छठा विस्तार करते हुए रविवार शाम राजभवन में गवर्नर बी.एल. जोशी ने मौर्या को शपथ दिलाई। मौर्या इससे पहले यूपी सरकार के सहकारिता-संसदीय मामलों के मंत्री रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव में हार से मौर्या को एक साथ दो कुर्सियों से हाथ धोना पड़ा था। पडरौना असेंबली सीट के उप चुनाव में बीएसपी के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित और एक महारानी को चुनाव में रेकॉर्ड अंतर से हराने के कारण मौर्या को फिर से कैबिनेट मिनिस्टर बनाने का निर्णय लिया गया। इस विस्तार से साफ है कि माया मंत्रिपरिषद के अगले फेरबदल के दौरान कुछ मंत्रियों को ड्राप करेंगी। कहते हैं कि भ्रष्टाचार के अत्यधिक आरोप लगने से अनंत कुमार मिश्रा, नकुल दुबे, राकेश धर त्रिपाठी एवं नंद कुमार गुप्ता उर्फ नंदी को हटाने का मन मायावती बना चुकी थीं। इससे सतीश चंद मिश्र के नाराज होने का खतरा ज्यादा था। इसी नाते ऐसे लोगों को सुधरने का एक मौका और दिया गया है।

No comments: