महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की दबंगई की गवाह आज महाराष्ट्र विधानसभा भी बनी। विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान हिंदी में शपथ लेने पर एमएनएस विधायक हाथापाई पर उतर आए। एमएनएस के एक विधायक, राम कदम ने हिंदी में शपथ ले रहे समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को थप्पड जड़ दिया। महाराष्ट्र विधानसभा में आज विधायकों का शपथ ग्रहण चल रहा था। एसपी के विधायक अबू आजमी ने जैसे ही हिंदी में शपथ लेना शुरू किया, एमएनएस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। गैलरी में बैठे एमएनएस समर्थकों ने भी विधानसभा में पर्चे फेंके और नारेबाजी करने लगे। इस बीच MNS के विधायक अबू आजमी की तरफ बढ़ गए और हाथपाई पर उतर आए। एक विधायक राम कदम ने अबू आजमी को थप्पड़ जड़ दिया।
इसी बीच दूसरी पार्टियों के विधायक बीच-बचाव के लिए आ गए और उन्होंने अबू आजमी को एमएनएस के विधायकों से अलग किया। अबू आजमी ने इस मामले में राज ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग की है। उधर, एसपी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी इस घटना की निंदा की है और एमएनएस को देशद्रोही संगठन बताया है। यादव ने कहा कि राष्ट्रभाषा का विरोध करने वाली पार्टी की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है। बीजेपी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि सबको अपनी भाषा बोलने का हक है। उधर, कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा में हुई घटना के बाद राज्य में पुलिस सतर्क हो गई है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। अबू आजमी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं और मुंबई से सटे भिवंडी में उनका खासा प्रभाव है। इसलिए इस मामले के सांप्रदायिक रंग लेने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
इसी बीच दूसरी पार्टियों के विधायक बीच-बचाव के लिए आ गए और उन्होंने अबू आजमी को एमएनएस के विधायकों से अलग किया। अबू आजमी ने इस मामले में राज ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग की है। उधर, एसपी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी इस घटना की निंदा की है और एमएनएस को देशद्रोही संगठन बताया है। यादव ने कहा कि राष्ट्रभाषा का विरोध करने वाली पार्टी की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है। बीजेपी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि सबको अपनी भाषा बोलने का हक है। उधर, कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा में हुई घटना के बाद राज्य में पुलिस सतर्क हो गई है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। अबू आजमी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं और मुंबई से सटे भिवंडी में उनका खासा प्रभाव है। इसलिए इस मामले के सांप्रदायिक रंग लेने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
No comments:
Post a Comment