राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री डा. सी पी जोशी ने आगामी २३ नवम्बर को होने वाले ४६ स्थानीय निकाय चुनाव के लिये नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों को दो तथा तीन नवम्बर को संबंधित नगर निकाय में बैठकें आयोजित करके चार नवम्बर तक अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र ङ्क्षसह राघव ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि ४६ निकायों के महापौर सभापति अध्यक्ष एवं पार्षदों के चयन की प्रक्रिया दो नवम्बर से प्रारंभ हो जायेगी। प्रदेश कांग्रेस की ओर से चयन प्रक्रिया को लेकर प्रदेश पर्यवेक्षक जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये है जिनके आधार पर पार्टी उम्मीदवारों का चयन करेगी। सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिये गये है कि प्रदेश पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में ही पार्टी प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया चलायें।सभी पर्यवेक्षकों को कहा गया है कि वे संबंधित जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लोकसभा चुनाव एवं २००८ के विधानसभा चुनाव लड़े पार्टी प्रत्याशियों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों संबंधित निकायों के निवर्तमान महापौर सभापति अध्यक्षों एवं नेता प्रतिपक्ष पद पर रहे कांग्रेसजनों पार्टी के अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्षों सहित महत्वपूर्ण कांग्रेसजनों से पार्टी प्रत्याशी के लिये विचार विमर्श करें।राघव ने बताया कि पार्षदों एवं अध्यक्ष के प्रस्तावित नामों पर अंतिम फैसला प्रदेश कांग्रेस द्वारा किया जायेगा। अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा ही की जायेगी। प्रदेश कांग्रेस के निर्णयानुसार जिनको पार्टी अपना उम्मीदवार बनायेगी उनके खिलाफ कार्य करने वालों को प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षकों एवं जिला कांग्रेस की अनुशंषा पर तत्काल छह वर्ष के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment