Wednesday, November 25, 2009

अटल पर कोर्ट जाने से बीजेपी का इनकार

बीजेपी लिबरहान आयोग की रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम शामिल किए जाने को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने के बारे में अभी फैसला नहीं कर सकी है। बीजेपी को शिकायत है कि वाजपेयी को अपनी बात कहने का मौका दिए बिना लिबरहान कमिशन ने उनका नाम रिपोर्ट में शामिल कर लिया। कांग्रेस का कहना था कि अगर बीजेपी को कोई शिकायत है तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है। लोकसभा में पार्टी की उपनेता सुषमा स्वराज ने इस बात से इनकार किया है कि पार्टी इस संबंध में अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। उनका कहना था कि पार्टी का अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है। पार्टी संसद में रिपोर्ट पर 1 दिसंबर को होने वाली चर्चा में अपनी बात रखेगी।
एक अन्य सवाल पर उनका कहना था कि सरकार की ओर से अभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है कि रिपोर्ट में आए 'दोषियों' के खिलाफ केस सीबीआई को दिया जाएगा। उनका आरोप था कि कांग्रेस की ओर से इस तरह की बातें उछाली जा रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस बारे में कुछ कहे जाने तक बीजेपी कोई टिप्पणी नहीं करेगी। अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाए जाने संबंधी मामले की जांच करने वाले लिबरहान कमिशन ने अपनी रिपोर्ट में बीजेपी के सीनियर नेताओं - लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी आदि को दोषी ठहराया है। बीजेपी का कहना है कि अटल का नाम शामिल किया जाना नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। रिपोर्ट मंगलवार को संसद में पेश की गई थी।



No comments: