Wednesday, November 11, 2009

लोकसभा चुनाव में कोड़ा ने बांटीं 600 गाड़ियां

झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा से बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पूछताछ में बड़े अहम खुला से हुए। पता चला है कि कोड़ा ने इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान अपने सपोर्टरों के बीच सैकड़ों बाइक्स और कारें बांटीं। यही नहीं, अपने खजाने में और इजाफा करने के लिए माइन डिपार्टमेंट और बिजली बोर्ड का भी जमकर दुरुपयोग किया। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कोड़ सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवा जीते थे। इनकम टैक्स अधिकारियों का कहना है कि कोड़ा ने अपने सपोर्टरों को 600 बाइक्स, 25 से 30 स्कॉर्पियो, बोलेरो और दूसरी फोर वीलर गाड़ियां खरीद कर बांटीं। आईटी अधिकारियों ने मोटर बाइक्स के दो शोरूमों में भी छानबीन की। एक शोरूम से एक दिन में ही 200 बाइक्स खरीदी गईं। अब आईटी विभाग ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट की मदद से इन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की डिटेल मांगेगा।
कोड़ा पर माइन और जिऑलजी मिनिस्टर और बाद में सीएम के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग करने का भी इल्जाम है। खानों के आवंटन के नाम पर कोड़ा ने केंद सरकार को कच्चे लोहे की 17 खानों को लीज पर देने के लिए अपनी ओर से कंपनियों के नामों की लिस्ट भेजी थी। कोयले की खदानों के लिए कुछ प्राइवेट ग्रुप्स को फेवर देने का आरोप भी कोड़ा पर है। फरवरी 2008 में सिर्फ एक दिन में खानों से जुड़ी 40 फाइलें इधर से उधर करने का आरोप भी है। गौरतलब है कि 2004 के बाद से सभी खदान सौदों की जांच आईटी डिपार्टमेंट कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि कोड़ा के साथियों ने गल्फ की एक कंपनी को लाइमस्टोन बिजनेस के लिए भी अप्रोच किया था। कोड़ा ने लाइबेरिया में भी एक माइन खरीदी थी और अपने पार्टनरों से थाइलैंड में भी जमीन खरीदवाई थी।

No comments: