महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस)ने अपने चार विधायकों के चार साल के निलंबन को वापस लेने की मांग की और कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा में पहले ही माफी मांग चुकी है। एमएनएस ने सपा विधायक अबू आसिम आजमी पर हमले का कोई उल्लेख नहीं किया। विधानसभा में वक्तव्य देते हुए एमएनएस विधायक दल के नेता बाला नंदगांवकर ने एसपी विधायक आजमी पर हमले का उल्लेख किए बगैर कहा कि हमने हमेशा सदन का सम्मान किया है और हम ऐसा करते रहेंगे। अगर अनजाने में पीडब्ल्यूपी विधायक मीनाक्षी पाटिल का निरादर हुआ है तो हम इस बारे में पहले ही सदन में माफी मांग चुके हैं। गत सोमवार की घटना में जब मीनाक्षी ने हस्तक्षेप की कोशिश की तो उन्हें एमएनएस विधायकों का धक्का लगा था। नांदगांवकर ने कहा कि निलंबन निरस्त किया जाना चाहिए या कम से कम निलंबन का कार्यकाल कम किया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment