Sunday, November 29, 2009

अमर सिंह ने साधा मुलायम पर निशाना

समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पार्टी की पराजय के लिए पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के अतिविश्वास को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस सीट पर मुलायम सिंह ने मायावती की तर्ज पर प्रचार किया।अमर सिंह ने न्यूज 24 को साक्षात्कार में कहा कि मुलायम सिंह और उनके परिवार के अतिविश्वास के कारण सपा प्रमुख की पुत्रवधु डिंपल यादव को कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।चैनल की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन लोगों ने यह सोचकर भारी भूल की कि यह सीट उसी प्रकार उनका गढ़ है जैसे रायबरेली या अमेठी इंदिराजी, सोनिया गाँधी या राहुल गाँधी का गढ़ हुआ करता है।उन्होंने कहा कि लेकिन इन कांग्रेस नेताओं की ओर इन क्षेत्रों में बिताए गए समय को ध्यान में दें। मुलायम सिंह ने चुनाव अभियान के दौरान मायावती की तरह सांकेतिक रूप से व्यवहार किया और पूरी तरह से अभियान में हिस्सा नहीं लिया। यह हमारी निश्चिंतता का परिचायक था।जब उनसे पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद उपचुनाव में पराजय की पूरी जिम्मेदारी स्वयं ली और किसी अन्य को वह इसमें शामिल नहीं करना चाहते थे तब अमर सिंह ने कहा कि कई बार लोगों को लगता है कि यह मेरा क्षेत्र है और मुझे किसी की जरूरत नहीं है। बाहरी लोग केवल औपचारिकता पूरा करने के लिए हैं।हालाँकि मैं बचने का प्रयास नहीं कर रहा हूँ कि वहाँ हमारे कुछ स्थानीय नेताओं के प्रति जनता में रोष था। यह पूछे जाने पर कि क्या फिरोजाबाद सीट पर पराजय अखिलेश यादव के अतिआत्मविश्वास का प्रतीक था, सपा महासचिव ने कहा कि केवल अखिलेश ही नहीं बल्कि मुलायम सिंह और उनके पूरे परिवार के अलावा मेरी बीमारी के कारण भी हम हारे।

No comments: