Sunday, November 29, 2009

कोड़ा को कांग्रेस ने भ्रष्ट बनाया: अरुण जेटली

बीजेपी के महासचिव अरुण जेटली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को भ्रष्ट बनाया है, लिहाजा कोड़ा के खिलाफ जांच की दिशा भटक सकती है। जेटली ने बताया, 'कांग्रेस ने कोड़ा को भ्रष्ट बनाया। कोड़ा जब बीजेपी में थे तो वह नियंत्रण में थे। कोड़ा के खिलाफ जांच मंद पड़ गई है और वह दिशा से भटक सकती है।' जेटली ने कहा, 'किसी भी जांच में, चाहे वह स्थानीय पुलिस कर रही हो या सीबीआई, कोड़ा
मामले में इस तरह की किसी भी एजंसी को रुचि नहीं है। कांग्रेस सूचना का अधिकार (आरटीआई) की बात करती है, लेकिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार कोड़ा की डायरी सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही?' जेटली ने कहा, 'कांग्रेस ने झारखंड में राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी (वर्तमान में असम के राज्यपाल) की नियुक्ति की और मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बना दिया। दोनों व्यक्ति भ्रष्टाचार के केंद्र में हैं।' जेटली ने कहा, 'व्यवस्था में निर्दलीयों की कोई भागीदारी नहीं है और बीजेपी इस तरह के लोगों का कभी समर्थन नहीं लेगी।' जेटली ने कहा, 'हम मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे एक ऐसी स्थिर, विश्वसनीय सरकार के लिए मतदान करें, जो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रख सके।'

No comments: