Sunday, November 29, 2009

४ सत्रों में होगी मंत्रिमंडल बैठक

राज्य में नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस को मिली शानदार सफलता के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल ३० नवबंर से मंत्रिमंडल की दो दिवसीय विशेष बैठक बुलाई है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार को सुबह दस बजे से पहला सत्र होगा। कल तीन सत्र होंगे जिसमें मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में संबंधित विभाग के प्रमुख शासन सचिव अथवा सचिव को बुलाकर कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गये वादे कहां तक सफल हुए, कितना काम पूरा हुआ तथा बकाया रहने के कारणों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही सुशासन को लेकर उठाये गये कदम के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी।सूत्रों के अनुसार एक दिसम्बर को बैठक का चौथा और अंतिम सत्र होगा। इसके बाद गहलोत मीडिया के समक्ष मुखातिब होकर अपनी सरकार के करीब एक साल के कार्यकाल में जनहित में उठाये गये कदमों और किये गये विकास कार्यों के बारे में पत्रकारों को बतायेंगे।सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य आज अवकाश के बावजूद अपने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की तैयारियों में जुटे रहे।

No comments: