मुन्ना बजरंगी ने दिल्ली पुलिस की कस्टडी में कई अहम राज उगले हैं। अगर उसकी बात सही मानी जाए तो बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी और सात लाख रुपये का इनामी क्रिमिनल अताउर्रहमान उर्फ बाबू इस समय नेपाल में छिपा है। यह जानकारी हाथ लगने के बाद यूपी पुलिस अब नए सिरे से अताउर्रहमान की तलाश में जुट गई है। कृष्णानंद राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी और बाहुबली माफिया मुन्ना बजरंगी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले का दूसरा आरोपी अताउर्रहमान सीबीआई और यूपी पुलिस के सीधे निशाने पर है। यूपी शासन ने उसके ऊपर दो लाख रुपये और सीबीआई ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। वह गाजीपुर जिले के महरूपुर का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के रिमांड में मुन्ना बजरंगी ने पचास हजार के इनामी बदमाश संतोष उर्फ किट्टू को अपने गैंग का सदस्य बताया है। किट्टू इस समय बिहार में है। इसी ने जेल में बजरंगी के शूटर अन्नू त्रिपाठी की हत्या की थी। इसी कारण मुन्ना बजरंगी अपने बयान से उसे फंसाना चाहता था। बजरंगी ने गाजीपुर जेल में बंद पूर्वांचल के एक बाहुबली माफिया समेत तीन लोगों के बारे में अहम जानकारियां दी थीं। इसी आधार पर पुलिस ने इफ्तिखार उर्फ बबलू काने और मेराज को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बजरंगी के साथ पूर्वांचल के एक बाहुबली माफिया पर मकोका लगाया। यूपी की एक जेल में बंद इस माफिया को अब दिल्ली पुलिस अपनी जेल में शिफ्ट करवाने के लिए अदालती कार्रवाई में जुटी है। इतना सच है कि ज्यों-ज्यों मुन्ना बजरंगी का रिमांड बढ़ रहा है, पूर्वांचल के माफिया गिरोहों में खलबली तेज होती जा रही है।
No comments:
Post a Comment