Thursday, November 12, 2009

अधिकारी को थप्पड़ मारा, महिला मंत्री के खिलाफ वॉरंट

मंत्री के अधिकारिक दौरे के लिए पुरानी कार भेजने पर एक वरिष्ठ अधिकारी को थप्पड़ जड़ने वाली नेपाल की उस मंत्री के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तार वॉरंट जारी किया है। परसा जिला पुलिस प्रमुख के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा, 'राज्यमंत्री करीमा बेगम के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया जाएगा।' गौरतलब है कि करीमा ने मुख्य जिला प्रशासक दुर्गा प्रसाद भंडारी को सार्वजनिक तौर पर सिर्फ इसलिए पांच थप्पड़ मारे क्योंकि भंडारी ने देश के दक्षिणी जिले के उनके अधिकारिक दौरे के लिए एक पुरानी कार भेज दी थी। हालांकि, मधेशी पार्टी की सांसद करीमा बेगम को इस घटना पर अफसोस नहीं है और उनका कहना है कि अधिकारी ने उन्हें अपमानित किया। करीमा ने कहा, 'मैंने उन्हें इसलिए थप्पड़ मारे ताकि उन्हें अपने कर्त्तव्य और जिम्मेदारी का एहसास हो सके।' इस घटना के बाद सैकड़ों नौकरशाहों ने बुधवार को राजधानी काठमांडो में रैली निकाली और मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग की जबकि परसा जिले के अधिकारी इस घटना को लेकर हड़ताल पर हैं।

No comments: