Wednesday, September 16, 2009

करुणानिधि ने राज्य के स्वायत्तता की मांग फिर उठाई

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके की राज्य को स्वायत्तता देने की मांग को फिर से जोर देते हुए मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने मंगलवार को कहा कि केंद्र इसके रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करे और तमिल को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलवाए। डीएमके संस्थापक सी. एन. अन्नादुरै के जन्म शताब्दी समारोह की अध्यक्षता कर रहे करूणानिधि ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य की स्वायत्तता की प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर करना चाहिए। इस समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी भी शामिल हुए। मुखर्जी ने इस अवसर पर अन्नादुरै की स्मृति में सिक्का जारी किया।

No comments: