शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को वोट दिए थे उन्हें अब पछतावा हो रहा है और अब वे पुन: शिवसेना की ओर रुख कर रहे हैं। मुंबई मराठी पत्रकार संघ की ओर से आयोजित 'जागर महाराष्ट्राचा 2009' कार्यक्रम के दौरान आयोजित चर्चा में वे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र की राजनीति में पुन: लौटने की मेरी इच्छा नहीं है, इसीलिए मैं शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से प्रार्थना करूंगा कि वे विधानसभा चुनाव में शिवसेना-बीजेपी की जीत के बाद शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे को ही महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनायें। जोशी ने कहा कि उद्धव ठाकरे को शहरी मतदाताओं के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि एमएनएस के साथ गठबंधन करने के बारे में शिवसेना सोच भी नहीं सकती। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण के बारे में युति की सरकार राज्य में सत्ता में आने के बाद निर्णय करेगी। उन्होंने यह भी विचार व्यक्त किया कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे शिवाजी पार्क या ठाणे में एक सभा को संबोधित कर सकते हैं। गुहागर की सीट पर शिवसेना बीजेपी में अलग अलग राय है पर यह समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की सुविधा, हर गांव में शौचालयों का निर्माण, शिक्षा की सुविधा मुहैया कराना आदि कार्य हम सत्ता में आने के बाद करेंगे।
No comments:
Post a Comment