Wednesday, September 2, 2009

विकासशील देशों की भूमिका का विस्तार जरूरी-कृष्णा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा ने वैश्विक वित्तीय संस्थानों मेंं विकासशील देशों की भूमिका का विस्तार किए जाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा है कि वैश्विक वित्तीय मंदी से निपटने के लिए "बेहतर निगरानी एवं नियमन" व्यवस्था की बहुत जरूरत है। विदेश मंत्री कृष्णा मंगलवार को ब्रासीलिया में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (इबसा) के विदेश मंत्रियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें पारदर्शी नियमन प्रणाली विकसित करनी होगी जो मौजूदा संकट के लिए जिम्मेवार त्रुटियों को दूर कर सके। कृष्णा ने कहा कि प्रणालीगत वित्तीय एवं आर्थिक असन्तुलन का तुरन्त पता लगाने के लिए बेहतर निगरानी व्यवस्था जरूरी है। उन्होंने बेलगाम लोभ और कयासबाजी को मौजूदा संकट का मूल करार देते हुए कहा कि ऎसे संकट से करोड़ों लोगों की माली हालत बिगड़ी है।

No comments: