Wednesday, September 30, 2009

वसुंधरा ने आडवाणी से पूछा, मेरे बाद कौन

प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने बुधवार शाम को करीब एक घन्टे तक पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार वसुंधरा ने आडवाणी को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटने का मन बनाने के अपने फैसले से अवगत करवा दिया। इस्तीफा मांगे जाने के तौर-तरीके से ना सिर्फ वसुंधरा, बल्कि भाजपा संसदीय बोर्ड के ज्यादातर सदस्य भी नाराज थे। यह सवाल संसदीय बोर्ड की बैठक में उठने के बाद राजनाथ सिंह ने इस मामले को निपटाने की जिम्मेदारी वेंकैया नायडू को सौंप दी थी। यह बात तय होनी बाकी है कि नए नेता का चयन कैसे होगा। सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा की बुधवार को आडवाणी से हुई मुलाकात का एजेन्डा नए नेता की चयन प्रक्रिया को लेकर ही था। वसुंधरा चाहती हैं कि विपक्ष का नेता उनकी सहमति से बनाया जाए। सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान को बहुमत के आधार पर विधायक दल का नेता चुने जाने पर कोई एतराज नहीं है। जानकारों का मानना है कि वह अपना इस्तीफा राजनाथसिंह को सौंपने के बजाय आडवाणी या वेंकैया नायडू को ही देंगी। बुधवार शाम आडवाणी के घर रवाना होने से पहले उन्होंने अपने नजदीकी भवानीसिंह राजावत से बातचीत की। आडवाणी से करीब एक घन्टे की मुलाकात के बाद बिना मीडिया से बात किए रवाना हो गई।

No comments: