Wednesday, September 2, 2009

विरोध में कर्मचारी लामबंद

जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन सहित राज्य के सभी 21 जिला दुग्घ संघों में सेवानिवृत्ति आयु 60 से घटाकर 58 करने के विरोध में कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। बुधवार को अजमेर डेयरी में कार्य बहिष्कार किया गया। सात सितम्बर की सभी जिला दुग्ध संघ के प्रतिनिधियों की बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
राजस्थान राज्य डेयरी महासंघ के अध्यक्ष नरेन्द्र पारीक ने बताया कि जिला दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक मण्डल की बैठक बुलाना तो दूर प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण भी ताक पर रख दिया। कर्मचारियों को सेवानिवृत्त करने से पहले कम से कम पन्द्रह-बीस दिन का समय दिया जाना चाहिए था। सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में सोमवार को महासंघ की बैठक होगी। आवश्यकता पडी तो कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा आरसीडीएफ प्रबंध संचालक मण्डल की बैठक नहीं बुलाई गई। आदेश का हर कदम पर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन का दौर शुरू होगा। -सतीश सक्सेना, अध्यक्ष, राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन संयुक्त कर्मचारी संघ

No comments: