Tuesday, September 15, 2009

इशरत एन्काउंटर: मोदी के बचाव में उतरा संघ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इशरत जहां एन्काउंटर मामले में गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार का
बचाव किया है। संघ ने अपने मुखपत्र पांचजन्य में आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों को धोखा देते हुए मोदी को मुस्लिम विरोधी नेता के रूप में पेश कर रही है। लेख में लिखा गया है कि सेक्युलरों के लिए मुसलमानों के प्रति अपने कथित प्रेम को दर्शाने का सबसे आसान तरीका यही है कि मोदी की गलत इमेज बना दी जाए। लेकिन कांग्रेस अपनी ही सरकार द्वारा पेश हलफनामे के कारण मुश्किल में फंस गई। मोदी सरकार ने केन्द्र की खुफिया सूचनाओं के आधार पर इशरत और उसके तीन आतंकवादी साथियों का एन्काउंटर किया था। जाहिर है कि केन्द्रीय खुफिया एजंसियों की ऐसी रिपोर्ट मिलने पर कोई भी राज्य सरकार लापरवाही बरतने का खतरा नहीं उठा सकती थी। यही मोदी सरकार ने किया। वह अब भी अपने इसी दावे पर कायम है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस बारे में दिए अपने हलफनामे में मुठभेड़ को सही बताया था और अब भी केन्द्रीय गृह सचिव उस हलफनामे को सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि हमने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर अदालत में हलफनामा दिया था।

No comments: